टाइमिंग बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali. टाइम बढ़ाने 7 Best मेडिसिन

Rate this post

टाइमिंग बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali. आज की भागदौड़ भरे जीवन में हर कोई पुरुष अपने पार्टनर के साथ लम्बी पारी खेलना चाहता है । ताकि उनकी नजरो मे हमेशा हीरो बना रहे और पार्टनर भी संतुष्ट हो जाये । रतिक्रीड़ा के दौरान बिस्तर पर खेली जाने वाली इस पारी की बदौलत पति पत्नी के रिश्ते मे मिठास भी क़ायम रहती हैं । मगर आजकल की बिगड़ी हुई लाइफ स्टाइल एव अन्य कारणों से संभव नहीं हो रहा हैं । जिससे कुछ पुरुष जल्दी जल्दी झड़ जाते हैं । उनका पानी महज 2 मिनट मे निकल जाता है । जिससे पार्टनर के सामने शर्मिदगी उठानी पड़ सकती हैं ।

एक्सपर्ट के अनुसार टाइमिंग की कमी यानी शीघ्रपतन की प्रॉब्लम से हर तीसरा शख्स पीड़ित है । अधिकतर पुरुषों मे 40 की उम्र होते होते इस प्रॉब्लम की शुरुआत हो जाती हैं । डॉक्टर्स का मानना हैं कि आजकल फास्ट फ़ूड, जंक फ़ूड का अधिक सेवन करने, शारीरीरिक श्रम न करने एव टेस्टोस्टोन की कमी के कारण इस समस्या का जन्म होता हैं ।

बिस्तर पर टाइमिंग बढ़ाने के लिए हेल्दी लाइफ स्टाइल एव योग व्यायाम करके भी इस समस्या से बचा जा सकता हैं । इनके अलावा कुछ दवाओं के उपयोग से भी बचा जा सकता है । तो चलिए जानते हैं – टाइमिंग बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि के बारे –

टाइमिंग बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali.

प्रजनन शक्ति बढाने की आयुर्वेदिक और पतंजलि की हर्बल नियाग्रा या फिर प्रजनन शक्ति टाइमिंग बढाने की देसी दवाओं के बारे मे हर कोई खोजता या फिर उस दवा के बारे मे जानकारी चाहता है। आमतौर पर आयुर्वेदिक होने के कारण पतंजलि की दवाओं को सुरक्षित माना जाता है। इसके कोई नुकसान न होने के कारण इसके फायदे भी ज्यादा है ।

संभोग के वक्त को टाइमिंग बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि की के रुप मे पतंजलि के द्वारा बाजार मे कई प्रकार के उत्पादों को बाजार मे बेचा जाता है । हम इस लेख मे उन सभी उत्पादों के बारे मे आपको जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके टाइम को बढाने मे सहायक बन सके। आपकी संभोग जीवन को अधिक संतोषजनक बनाने मे मददगार हो सकते है।

Also Read It:

शिला जीत कैप्सूल – टाइमिंग बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali.

शिलाजीत हिमालय की पहाडियों के उपरी हिस्सो मे पोधौ और धातूओ के घटको से मिलकर बनता है। यह एक प्राकृतिक खनिज से पदार्थ है जो देखने मे चिपचिपे पत्थर जैसा लगता है। इसे बाद मे फिल्टर करके उपयोग मे लाया जाता है। वैज्ञानिक के अनुसार सही मायनों मे शिलाजीत पौरुष शक्ती को बढाने की औषधी है। यदि आप इम्युनिटी बढाने के लिये इसका सेवन करना चाहते है तो यह कैप्सूल बेहतर विकल्प है।

मुख्य सामग्री – पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल मे मुख्य सामग्री के रुप मे शिलाजीत का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा दवा के पैकेट के लेबल पर दी गई जानकारी के अनुसार शिलाजीत, आंवला रसायन है।
फायदे – कई लोगो को यह भ्रम है कि पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल का इस्तेमाल केवल मर्दाना ताकत बढाने मे ही किया जाता है। जबकि आयुर्वेदिक विशेषज्ञ कहते है कि शिलाजीत शरीर की अंदरूनी ताकत और रोगो से लडने की क्षमता बढाने मे बहुत कारगर है ।

टाइमिंग बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali
टाइमिंग बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali

स्टेमिना बढाने मे सहायक – यदि आप संभोग के दौरान कमजोरी महसूस करते है या इरेक्टाइल डि फंक्शन जैसी समस्याओं से परेशान तो आपको यह कैप्सूल को खाना चाहिए। यह दवाई खाने से पुरुषों की प्रजनन शक्ति बढती है।

बढती उम्र के असर को कम करता है – आजकल की बिगडती जीवनशैली की वजह से लोगो मे उम्र से पहले ही बुढ़ापे के लक्षण दिखने लगे है। पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल शारीरिक शक्ति और पौरुषता को बढाकर आपको जवान बनाये रखता है ।

कैप्सूल खाने का तरीका – आयुर्वेदिक चिकित्सक को के अनुसार पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल को रात मे सोने से पहले एक कैप्सूल गुनगुने दूध के साथ ले।

कैप्सूल की कीमत और पैक साईज – पतंजलि आयुर्वेद की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार पतंजलि शिलाजीत के 20 कैप्सूल किंमत 100 रुपये है।

पतंजलि यौवन चूर्ण – टाइमिंग बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali.

पतंजलि द्वारा निर्मित पतंजलि यौवन चूर्ण एक नैसर्गिक दवा है। इसे आयुर्वेदिक दवा को कई प्रकार के रासायनिक जडी बूटियो से बनाया गया है। इस के सेवन से ना सिर्फ शरीर मे शुक्र धातु की बढोतरी होती है, साथ ही यह  सते निष्क्रियता को भी दूर करता है‌। बता दे कि, पतंजलि यौवन चूर्ण के सेवन से न केवल कमजोरी दूर होती है। यह शरीर की रोगप्रतिकारक शक्ति इससे बुढ़ापा भी दूर होता है ।
मुख्य सामग्री सालम पंजा, मिश्रि, सफेद मूसली, रुमी मस्तगी, अश्वगंधा, कतीरा गोंद, बहमान सफेद, वांग, बबुल गोंद, चीनी, ग्लुकोज, जहर मोहरा व पलाश ।

फायदे – यह दवा यौवन देती है। कमजोरी दूर करती है। शरीर को निरोग रखने मे सहायता करती है। यह दवा नसो को स्टेमिना देती है और वजन बढाने मे मदद करती है। इस मे कामोदिपक गुण होते है। यह दवा कामेच्छा को बढाती है।

सेवन कि विधि – 1/2 से 1 चम्मच सुबह और शाम दिन मे 2 बार लिजिये इसे दुध के साथ लिजिये। चिकित्सक के परामर्श के बाद ही इस दवा का सेवन करे। जिनका वजन ज्यादा हो और जिन्हें मधुमेह की शिकायत हो वे ये दवा का सेवन ना करे।

Also Read It:

पतंजलि अश्वगंधा कैप्सूल – स्टेमिना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा –

यह कैप्सूल या चूर्ण का सेवन शरीर की शक्ती बढाने, स्वास्थ्य सुधारने के साथ ही कई तरह के रोग, दर्द ठिक करता है । शरीर की रोग प्रतिकारक शक्ति बढाता है। आयुर्वेद मे अश्वगंधा को बल्य कहा गया है। अश्वगंधा को असंगध भी कहा जाता है।
कब खाना चाहिए – यह कैप्सूल दिन मे 2 बार 1-2 गोली कम से काम 1 महिने सेवन करे। इसे भोजन के कम से कम 1 घंटे बाद हल्के गरम दुध या पानी के साथ लिजिये अगर अश्वगंधा चूर्ण का सेवन करना है तो 1 छोटा चमच चूर्ण हल्के गरम दुध या पानी के साथ रात को सोने से पहले सेवन करें ।

पुरुषों के लिए अश्वगंधा कैप्सूल या चूर्ण का सेवन बहुत फायदेमंद है। अश्वगंधा एक ऐसी प्राकृतिक जडी बूटी है जो शरीर मे टेस्टोस्टेरोन हार्मोन बनाने मे मदद करती है। इसके असर से पुरुषों की मांसपेशियों मे ताकत आना, मसल्स की कमजोरी या चोट दूर होना यौन शक्ति, शुक्राणु, वीर्य बढना जैसे फायदे मिलते है।

नवर्स सिस्टम को शक्ति देता है – एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर अश्वगंधा या असंगध शरीर के तंत्रिका तंत्र को मजबूत बनाता है। जिससे थकान कम लगती हैं । दिमाग तेज होता है। अश्वगंधा बढे हुये ब्लड प्रेशर को कम करता है। आंखो की रोशनी तेज करने मे मदद करता है ।
मोटापा कम करे – अश्वगंधा की पत्तियों का रस पीने से शरीर की फालतू चर्बी घटती है । मोटापा कम करने मे मदद करता है। यह शरीर का उपापचय तेज करता है । जिससे पाचन प्रक्रिया तेज होती है । फँट बर्न होता है।

अश्व शिला कैप्सूल – टाइम बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक मेडिसिन

यह कैप्सूल पुरुषों की प्रजनन शक्ति के लिये एक विशेष टॉनिक कि तरह कार्य करता है। क्योंकि यह वीर्य उत्पादन को बढाता है। इसके साथ ही वीर्य को गाढ़ा भी बनाता है। यह कैप्सूल यौन कमजोरी और सामान्य कमजोरी के लिये एक बहुत अच्छा हर्बल उपाय है।

टाइमिंग बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा
टाइमिंग बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा

यह कैप्सूल शरीर की थकान मिटाता है और यौन दुर्बलता को दूर कर मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर करता है। अत:ये शक्ति वर्धक भी है। चूँकि इस औषधि मे अश्वगंधा होता है। इसलिये यह एंग्जायटी और डिप्रेशन को दूर करने मे भी सहायक होता है।

लाभ – पतंजलि अश्व शिला कैप्सूल यौन दुर्बलता को दूर करता है। यह आयुर्वेदिक दवा बिना वैद्य की पर्ची के पतंजलि चिकित्सालय या अन्य दवा दुकानों पर उपलब्ध होती है।

  • यौन दूर्बलता को दूर करने मे सहायक,
  • अस्थमा मे लाभकारी, स्वसन विकारो मे लाभदायी,
  • मधुमेह मे गुणकारी,
  • मूत्र संबंधी विकार मे लाभ जाया,
  • शीघ्रपतन के इलाज मे सहायक,
  • कफ और वात दोष को संतुलित करने मे सहायक,
  • कामेच्छा कि वृद्धि मे सहायक आदि प्राकृतिक गुणों से भरपुर होते हैं ।

पतंजलि मूसली पाक – टाइमिंग बढाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि –

मूसली पाक का उपयोग पुरुषों की सामान्य कमजोरी और मर्दाना कमजोरी को दूर करने मे किया जाता है। यह एक शक्ति वर्धक टॉनिक है। आइये इस पाक के बारे मे और अधिक विस्तार से जानते है कि यहा इस्तेमाल होता है। कैसे काम करता है और इसके क्या side effects होते है।
मूसली पाक का उपयोग

  • सामान्य कमजोरी,
  • मर्दाना कमजोरी,
  • शीघ्रपतन को दूर करने मे,
  • शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिये,
  • रोग प्रतिरोध क शक्ति को बढाने के लिये,
  • पुरुषों मे यौन रोग के लिये के लिए रामबाण दवा मानी जाती हैं ।

मुख्य सामग्री – अश्वगंधा, जायफल, अकरकरा, शतावर की जड, गाय का घी, वंश लोचन, दाल चिनी, गोखरु दाना, सफेद मुसली, लौंग, चिनी, वंग भस्म, जावित्री, सौंठ, हरड छिलका, बला बीज, तेज पत्ता व चित्रक जड़ी बुटियों से निर्मित होती हैं ।

सेवन की विधि – इस दवा को दिन मे 2 बार सेवन करना चाहिए । इसे सुबह -शाम खाने के 1 घंटे बाद गरम दूध या गरम पानी से लेना चाहिये। अधिक जानकारी के लिये अपने डॉक्टर से सलाह लिजिये।

वियाग्रा टेबलेट – Viagra टेबलेट – टाइमिंग बढ़ाने की देसी दवा Tablet

वियाग्रा (Viagra) एक प्राकृतिक रूप से विकसित और विश्वसनीय दवा है जो पुरुषों की इरेक्टाइल डिसफंक्शन (ED) और पुरुषों में पायी जाने वाली पुरुष नपुंसकता की प्रॉब्लेम्स का इलाज करने के लिए कारगर मानी जाती है। इसकी सामग्री सिल्डेनाफिल सिट्रेट है जो विभिन्न प्रकार के गुप्त रोगों जैसे – शीघ्रपतन, पेनिस में तनाव की कमी के लिए लिए उपयोगी है ।

वियाग्रा सेवन करने से मानव शरीर में खून के प्रवाह को बढ़ाता है जिससे पुरुषों के लिंग में रक्त प्रवाह बढ़ता है और इससे पेनिस में इरेक्शन बढ़ता हैं।

इस दवा को सेवन करने से पहले और सेवन के बाद अनुशासनपूर्वक खुराक की जरूरत होती है, क्योंकि कुछ मामलों में इसका सेवन नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। अधिक जानकारी के लिए, बेहतर होगा कि आप एक चिकित्सक से परामर्श करें और उनके निर्देशों के अनुसार ही इस दवा का सेवन करें।

मैनफोर्स टेबलेट – Manforce tablet – टाइमिंग बढ़ाने की अंग्रेजी दवा Tablet

मैनफोर्स टैबलेट एक प्राकृतिक रूप से उपचार करती है । जो थकान, कमजोरी और थकावट जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। इतना ही नही यह विभिन्न प्रकार की निजी प्रॉब्लम जैसे शीघ्रपतन, टाइमिंग की कमी, लिंग का खड़ा न होना, टाइमिंग की कमी आदि के लिए लाभकारी है ।

मैनफोर्स टैबलेट में प्राकृतिक सामग्री होती है जो शरीर के ऊर्जा स्तर को बढ़ाने और थकावट को कम करने में मदद करती है। यह टैबलेट विभिन्न पोषक तत्वों और विटामिनों से भरपूर होती है जो शरीर को ताजगी और ताकत प्रदान कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त, यह आपके मस्तिष्क की कार्यक्षमता को भी बढ़ा सकता है और आपको अधिक कार्यकुशल बना सकता है। इनका सेवन करने से पहले योग्य डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें ।

हिमालया टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट – Himalaya Tentex Forte tablet – टाइमिंग बढ़ाने की देसी दवा Tablet

हिमालया टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवा है जो विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज में मदद करती है। यह विशेष रूप से पुरुषों के यौन समस्याओं जैसे की मर्दाना कमजोरी, पुरुषों में सेक्सुअल डिसफंक्शन और शीघ्रपतन जैसी समस्याओं के इलाज में प्रभावी होती है।

हिमालया टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट के मुख्य तत्वों में अश्वगंधा, कपिकच्छू, विदारीकंद, सफेद मूसली, गोक्षुरा और कौंच बीज का उपयोग किया जाता है, जो प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में सहायक होते हैं। ये तत्व पुरुषों के यौन समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं और मर्दाना शक्ति को बढ़ावा देते हैं।

यह दवाई के उपयोग से धीरे-धीरे सेक्सुअल क्षमता, कमेच्छा और गुप्तांग शक्ति को बढ़ावा देते है जिससे समस्त प्रजनन समस्याएं भी सुलझ जाती हैं। इसके अलावा, यह टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट शरीर की ऊर्जा का स्तर भी बढ़ाती है जिससे कामक्रिया में वृद्धि होती है और शरीर को ताकत का अनुभव होता है। सामान्य रूप से इस टैबलेट को सुबह शाम को भोजन के साथ गर्म पानी के साथ सेवन किया जा सकता है, लेकिन यदि आप योग्य डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें ।

टाइम बढ़ाने के घरेलू उपाय –

टाइमिंग बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali. के अलावा कुछ घरेलु उपाय भी है जिसे आप अपने घर पर आसानी से कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं –

तनाव से दूर रहे – अगर आपको अपनी कामेच्छा शक्ति बढानी है तो तनाव से दूर रहना बहुत आवश्यक है। तनाव ज्यादा लेने से परफॉर्मंस पर असर पडता है। कई बार तनाव लेने से दिमाग स्थिर नही हो पाता है।

प्याज – प्याज के सेवन से भी कामेच्छा शक्ति को बढाया जा सकता है। इसका सेवन करने के लिये सफेद प्याज को काटकर मक्खन मे भूने। अब इस भूनी हुई प्याज को रोज 1 चम्मच खाये। इसको खाने से शीघ्र पतन की समस्या दूर होने के साथ मर्दाना ताकत भी बढाती है ।
इनके अलावा उडद की दाल, छुहारे व केसर का सेवन करने से प्रजनन क्षमता का विकास होता है । लेकिन इन सबका सेवन तरीके से करे । इनके अलावा योग व्यायाम करने से भी फायदा होता हैं ।।

Leave a Comment