mahila ko jaldi discharge kaise kare

10 स्त्री को जल्दी स्खलित करने के उपाय | mahila ko jaldi discharge kaise kare

Rate this post

mahila ko jaldi discharge kaise kare(महिला को जल्दी डिस्चार्ज कैसे करें) – वैवाहिक जीवन में समस्याओं की भरमार है । उनमें से एक लैंगिक प्रॉब्लम भी एक है । आज हम इस जिस प्रॉब्लम के बारे में जो बात करने जा रहे हैं वो कोई प्रॉब्लम नहीं है । वो कोई बीमारी नहीं है मगर आपकी निजी लाइफ पर बहुत असर डालती है । आमतौर पर रतिक्रिया के दौरान महिला के बजाय पुरुष जल्दी स्खलित हो जाते हैं । एक शोध के दौरान यह तथ्य सामने आया है महिलाओं को जी – स्पॉट पर जल्दी नहीं पहुंच पाती हैं जबकि पुरूष जल्दी स्खलित हो जाते है ।

स्त्री को जल्दी स्खलित करने के उपाय -लेकिन से क्स तभी सफल होता हैं जब पार्टनर को भी आंनद की अनुभूति हो । एक का जल्दी गिर जाना और दूसरे का कोई अहसास नहीं ऐसी स्थिति में वैवाहिक संबंधों पर काफी असर पड़ता है । क्योंकि पति पत्नी के बीच सम्पन्न होने वाले फिज़िकल रिलेशन उनकी लाइफ को प्रभावित करती हैं । आगे बढ़ने से पहले महिला को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारणों एवं तथ्यों के बारे में प्रकाश डालते है – mahila ko jaldi discharge kaise kare

Main Headings

महिला डिस्चार्ज न होने के कारण । (mahila ko jaldi discharge kaise kare)

संभोग क्रिया के दौरान महिलाएं जल्दी जी स्पॉट तक नहीं पहुंच पाती हैं । एक्सपर्ट के अनुसार हर महिलाओं में ऑगेज्म अलग अलग तरह से होता है । कुछ महिलाएं जल्दी होता है तो कुछ महिलाएं अधिक समय लेती हैं । और कुछ महिलाएं पार्टनर के सहयोग से जी स्पॉट तक पहुँचती हैं । एक शोध के अनुसार अधिकतर महिलाएं 20 से 30 मिनट तक जी स्पॉट तक पहुँचती हैं । इनसे अधिक समय लेने के पीछे कई कारण होते हैं जैसे शारिरिक, मानसिक एवं अन्य । तो चलिए जानते है इन कारणों के बारे मे –

  1. शारिरिक रूप से कोई परेशानी जैसे कोई बीमारी, थकान, कष्ट – पीड़ा आदि जिसे महिलाओ को सेक्स में अरुचि हो सकती हैं ।
  2. मानसिक रूप से कोई तनाव या कोई ऐसी बात जो मन ही मन खाई जा रही हो ।
  3. आर्थिक परेशानी के कारण अक्सर महिलाएं बहुत ज्यादा चिंतित हो जाती हैं जिससे वो से  क्स करने के बारे में सोच भी नहीं सकती ।
  4. रिश्तों में कड़वाहट के कारण पार्टनर के साथ सेक्स करने को मन नहीं करता ।
  5. पार्टनर के सहयोग की कमी के कारण अक्सर महिलाएं जल्दी डिस्चार्ज नहीं हो पाती ।
  6. से  क्स में अरुचि के कारण महिलाएं जल्दी डिस्चार्ज नहीं होती ।
  7. बॉडी में हॉर्मोन की कमी के कारण महिलाओं में उत्तेजना की कमी होती हैं जिससे वह जल्दी डिस्चार्ज नहीं होती ।

Also Read It:


महिला को जल्दी डिस्चार्ज कैसे करें (स्त्री को जल्दी स्खलित करने के उपाय)

पार्टनर को जल्दी डिस्चार्ज करने के लिए आपको अलग हट के सोचने की जरूरत होती हैं । क्योंकि रति क्रिया तभी सफल होती हैं जब लक्ष्य दोनों को आंनदित करने का हो । कुछ ऐसा सोचें कि आपका पार्टनर जल्दी उतेजित हो जाए ताकि पारी आनन्दायक हो ।

mahila ko jaldi discharge kaise kare
mahila ko jaldi discharge kaise kare

अब तक आपने इस विषय पर काफी कुछ पढा या सुना होगा लेकिन इस लेख के माध्यम कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जो आपके लिए मददगार हो सकते है ।

भावात्मक रूप से करें सप्पोर्ट –

महिलाएं बहुत कोमल एवं संवेदनशील होती है । उनका ह्रदय भावनाओ से भरा होता है । हो सकता है कि उनके मन कोई वहम या डर भी घर कर सकता है । आप उनकी इज्ज़त करते हैं । उनका मान सम्मान करते हैं । उनके साथ ऐसा कोई गलत कार्य नहीं करेंगे जिसे उनको आघात हो । आप उनके लिए सबकुछ हो ऐसा उनको अहसास दिलाना होगा । साथ आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि पार्टनर को क्या चाहिए ? 

इसके साथ ही स्त्री के जीवन में होने वाले खास परिवर्तनो पर ध्यान रखें जिसमें महिलाओं की सेक्स की भावना अधिक होती हैं ।

किश करके दे प्यार का अहसास ।

से क्स करने से पहले अपने पार्टनर को अहसास कराये कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं । इसके लिए आप उनके साथ प्यार भरी बातें कर सकते है । बातों ही बातों में उन्हें प्यारा सा चुम्बन कर सकते है । उनके सवेदनशील अंगो पर स्पर्श कर सकते है जिससे उनके मन में प्रेम की भावना उत्पन्न हो सकती हैं । क्योंकि आलिंगन एक ऐसा अहसास है जो ह्रदय को छू सकता है । जिससे आपके पार्टनर को जल्दी उतेजित करता है ।

महिला को जल्दी डिस्चार्ज करने के उपाय – तनाव से दे मुक्ति |

एक अच्छी पारी के लिए अपने पार्टनर को तनाव से, काम से मुक्ति देने का प्रयास करें । करने से पहले उन्हें सभी कामो से मुक्त कर उन्हें फ्री समय देने का प्रयास करें ताकि आपके बारे में सोचने का समय मिले । और उनके ह्रदय में रति क्रीड़ा उत्पन्न हो । क्योंकि खाली दिमाग शैतानियों का घर होता हैं ।

महिला को जल्दी स्खलित करने के उपाय ।

अब दूसरा बिंदू यह है कि करने के दौरान ऐसा क्या करना चाहिए जिसे महिलाएं जल्दी ऑगेज्म तक पहुंच जाए । दूसरे शब्दों में यह कहे कि महिला जल्दी डिस्चार्ज हो जाए । चूँकि G – स्पॉट एक ऐसा पॉइंट हैं जिस पहुँचाने के लिए आपका तरीका ही कारगर हो सकता है दवाई नहीं । क्योंकि इन का सम्बंध ह्रदय से है । उत्तेजना ह्रदय से पैदा होती हैं । desire आपके भीतर से होता हैं । जिसमें आपको आंनद में बदलना होगा ।

पारी की शुरुआत सहलाने से करें ।

पारी करने की शुरुआत में अपने पार्टनर को प्यार से सहलाए । उनके जिस्म पर अपने नरम नरम हाथो से स्पर्श करें । उन्हें तनिक स्पर्श करें जिसे उन्हें अहसास हो आप उनके साथ कोई गलत नहीं कर रहे हैं । उनके ललाट पर चुम्बन करें ताकि उनके दिमाग से क्स की भावना पूरे जोर से हो ।

महिला को जल्दी डिस्चार्ज करने के उपाय  – ऑर्गेज्म तक पहुँचाने के लिए 7 प्रेसर पॉइंट

महिलाओ को जल्दी चर्मोत्कर्ष ( ऑर्गेज्म ) तक पहुंचाने के लिए आपको बॉडी के कुछ विशेष भागों का ध्यान रखना होगा जिसे प्रेसर पॉइंट्स कहा है । तो चलिए जानते है इन मुख्य पॉइंट के बारे में –

  1. होंठ – सेक्स के दौरान होंठो का भी अपना एक अलग महत्व है। बस इस समय आपको चूमने की गति पर नियंत्रण रखना होगा ।
  2. स्तन – स्तन बहुत संवेदनशील हिस्सा होता हैं जिस पर जीभ से हल्का घर्षण करना, उनको नरम हाथो से हल्के से सहलाना, उस पर किश करने से जल्दी स्खलित होती हैं ।
  3. नाभि – महिलाओं की नाभि एक प्रेसर पॉइंट हैं जो आपको जल्दी ऑर्गेज्म तक पहुंचाने में मदद कर सकता है । नाभि पर चुम्बन करने से उत्तेजना बढ़ती है ।
  4. गर्दन – महिलाओं की गर्दन संवेदनशील अंगो में से एक है । रिलेशन के दौरान हल्के हाथों से दबाने या सहलाने से उत्तेजना बढ़ती है ।
  5. नितंब – रिलेशन के दौरान नितंबो एवं कुल्हों को सहलाने से ऑर्गेज्म पर जल्दी पहुंचती हैं ।
  6. पिंडलियां एवं एड़िया – रिलेशन के दौरान पिंडलियो को हलके हाथों से दबाने से उत्तेजना की भावना तेज होती हैं । इसी प्रकार एड़ियां भी संवेदनशील होती हैं जो जल्दी स्खलित करने में मदद करती हैं ।

Also Read It:

रुक रुक कर करे ड्राइव ।

जब आपका पार्टनर उत्तेजित हो जाता हैं तो आपका भी रुक रुक कर ड्राइव करना चाहिए । ताकि आप जल्दी स्खलित न हो । दूसरी बात से क्स में आनन्द लेने का सबसे अच्छा समय यही होता है । जहां आप अपने पार्टनर को प्यार से सहलाते रहे जिसे आपका पार्टनर भी क्रिया का लुफ्त उठाता रहे । ड्राइव तेज करने से पुरुषों में जल्दी स्खलन हो जाता है । जिससे महिला को निराशा हाथ लगती हैं ।

 पोजीशन का रखें ख़्याल ।

महिला को जल्दी स्खलित करने के लिए सेक्स पोजीशन भी अपना अहम स्थान रखती है । यदि आप हार्ड पोजिशन का इस्तेमाल कर रहे है तो आपके पार्टनर के लिए दर्दनाक हो सकती हैं । और दर्द के कारण जल्दी ऑर्गेज्म तक नहीं पहुंच पाती हैं । इसलिए पारी की शुरुआत में सरल पोजिशन से करें । जैसे जैसे फोरफ्लो बढ़ेगा वैसे वैसे पोजिशन भी बदल सकते है ।

महिला को जल्दी डिस्चार्ज करने के उपाय – रोमांस का बनाए माहौल

स्त्री को जल्दी डिस्चार्ज करने के लिए बिना किसी बाधा से हर प्रकार से रोमांस का माहौल बनाए क्योंकि महिलाओं का मूड जल्दी स्विमिंग होता है । रोमांटिक माहौल बनाने के लिए हगिंग, किसिंग एक बेहतर विकल्प है । अपने पार्टनर को सच्चे प्यार का अहसास दे सकते है । यही अहसास स्त्री को जल्दी द्रवित करने में कारगर हो सकता है ।

रोमांस से न केवल जल्दी उत्तेजना बढ़ती है बल्कि एक दूसरे का बेहतर सहयोग मिल सकता है जो किसी भी लड़की / महिला को जल्दी डिस्चार्ज कर सकती हैं ।

साथ – साथ ऑर्गेज्म ( चरम आनंद ) को दे स्थान ।

दोनों साथ साथ चरम आनंद तक पहुचना एक सुखद अहसास होता है लेकिन यह हर बार सम्भव नहीं होता है । कभी कभी पुरुष केवल अपना हित साध लेते हैं । साथ साथ चरम आनंद के लिए पुरुष को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए । खुद पर कंट्रोल रखना चाहिए ।
वही अपने साथी की हर गतिविधि पर नजर रखना चाहिए जैसे उनकी उत्तेजना का स्तर, चरम आनंद का स्तर आदि इन सब बातों पर गौर करना चाहिए । आप धैर्य के साथ सेक्स ड्राइव करते हुए पार्टनर के साथ चरम आनंद तक पंहुचे ।


लड़कियां डिस्चार्ज कब होती हैं |

आमतौर लड़कियों में ऑर्गेज्म देर से होता हैं । यदि आप इंटरकोर्स कर रहे है तो आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है । लेकिन जब भी आप स्तर तक पहुचते हैं जो गजब का आनंद आता है । योनि में सिकुड़न होता हैं । वही पेल्विक फ्लोर की मांशपेशियों में भी सिकुड़न एवं ढीलापन जारी रहता है ।
यह चरम आनंद इतना मज़ेदार होता है कि पूरी बॉडी को रोमांचित कर देता है । जिससे अपने पार्टनर को छोड़ने का मन ही नहीं करता है । और कस के पकड़ लेता है ।

जब लड़कियां डिस्चार्ज होती है तो योनि से चिपचिपा सा तरल पदार्थ निकलता है । यह मात्र 2 बूंद होता है जिससे योनि गीली हो जाती हैं । यही स्खलित होना कहलाता है ।


अंतिम शब्द – mahila ko jaldi discharge kaise kare – महिला को जल्दी डिस्चार्ज करने के लिए किसी दवा के बजाय तरीकों पर ध्यान देना चाहिए । उनकी भावनाओं की कद्र करने के साथ साथ उन्हें अपनेपन का अहसास दिलाना चाहिए । लड़की को जल्दी डिस्चार्ज करने के लिए से क्स के दौरान उन्हें सहलाने के साथ साथ उनके इशारो को समझना चाहिए । करने का उद्देश्य किसी को कष्ट देने का नहीं होना चाहिए बल्कि आंनद की दृष्टि से किया गया रोमांस से भरपूर हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *